वर्ष - 29
अंक - 9
15-02-2020

भोजपुर जिले के पीरो में भागलपुर चौक पर 24 जनवरी 2020 से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज तक जारी है. इस धरना को शहर के भागलपुर मिल्की मुहल्ले के आम नागरिकों ने शुरू किया. भाकपा(माले) के स्थानीय नेताओं ने शुरूआत से ही इसमें मददी भूमिका निभाई. भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य का. स्वदेश भट्टाचार्य, तरारी क्षेत्र के माले विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, आरवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल व राज्य अध्यक्ष अजीत कुशवाहा, तथा ऐपवा नेत्री इंदू सिंह व शोभा मंडल, इंसाफ मंच के नेता क्यामुदीन अंसारी आदि समेत कई पार्टी नेताओं ने इस धरना में शामिल होकर इसे संबोधित किया है.इनके अलावे राजद के नेताओं व विधायको – अनवर आलम, राम विशुन लोहिया, कांति सिंह, विजेंदर यादव, राधाचरण साह तथा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम तथा भीम आर्मी के कुछेक स्थानीय नेता भी धरना में भागीदारी बने हैं और इसे संबोधित किया है. रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा भी इसमें आने वाले थे लेकिन नहीं आए. शहर से सटे गांवों से बड़ी संख्या में आम लोगों खासकर महिलाओं की भी इसमें उत्साहपूर्ण भागीदारी होती रही है. महिलाएं देर शाम तक धरनास्थल पर टिकी रहती हैं. भाकपा(माले) के आधार वाले गांवों से दलित-पिछड़े समुदाय के लोगों की भी इसमें निरंतर भागीदारी होती है. धरना का संचालन एक कमेटी के जरिये जिसके नेता वार्ड पार्षद नेसार अहमद हैं तथा जिसमें भाकपा(माले) नेता मनीर आलम भी शामिल हैं, किया जा रहा है धरने में शामिल होनेवाले लोगों के स्वागत व व्यवस्था का खर्च जन सहयोग से जुटाया जाता है.

ara

 

आरा के अबरपुल में मुख्य सड़क के किनारे (कामरान कम्प्लेक्स के सामने) मेन सडक के किनारे एनआरसी और सीएए को वापस लेने तथा एनपीआर रोक लगाने की मांग के साथ अनिश्चितकालीन धरना जारी है. यह धरना पर आयोजित है. इस आन्दोलन को शुरू करने के पहले कई रोज पुरूषों व महिलाओं की बैठकें आयोजित हुईं. युवाओं की भी अलग से बैठक की गई जिसमें इंसाफ मंच के संयुक्त सचिव मो. फैज अहमद उर्फ राजन ने मुख्य भूमिका निभाई. उनके साथ ही युवा नेता ऐनामुल हक, इजहार अली, शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में एक वर्किंग कमिटी का गठन किया गया है. साथ ही, उनकी हौसलाआफजाई व मदद के लिए एक सरपरस्त कमिटी का भी गठन किया गया है जिसमें जाकिर हुसैन, क्यामुद्दीन अंसारी (इंसाफ मंच के राज्य सचिव), मजहर हसनैन राजद नेता, ऐड्वोकेट मुख्तार अंसारी, इंसाफ मंच के आरा नगर संयोजक सत्यदेव कुमार, मुजफ्फर हुसैन, ऐडवोकेट अर्सद जफर साहब मुख्य भूमिका में है. इस तरह धरना की पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई.

3 फरवरी 2020 को इंसाफ मंच के नगर संयोजक वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार पासवान की अध्यक्षता में भाकपा(माले) केन्द्रीय कमिटी सदस्य का. राजू यादव, आप नेता व नेत्र चिकित्सक डा. सुरेन्द्र सिह, हम नेता दानिश रिजवान, भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य अजीत कुशवाहा और इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी की मौजूदगी में यह धरना शुरू हुआ.

जगीद

 

अगले ही दिन 4 फरवरी को भाकपा(माले) महासचिव का. दीपांकर भट्टाचार्य वहां पहुंचे थे और उन्होंने भारी तादाद में वहां एकत्र हुए लोगों को संबोधित किया था. राजद के विधान पार्षद राधाचरण साह, राजद नेता व पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव, राजद जिला अध्यक्ष बीरबल यादव, कांग्रेस नेता शशिकान्त उपाध्याय, एसपी राय, रजी अहमद, भाकपा(माले) विधायक का. सुदामा प्रसाद, वार्ड पार्षद सलमा बेगम, समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व आईपीएल अजिताभ साहब, भाकपा(माले) नगर सचिव दिलराज प्रीतम, इंसाफ मंच के जिला सचिव अजय राम उर्फ गांधी, मौलाना मुस्तफीजुर साहब, राजद नेता रामबाबू पासवान धरनार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए यहां आते रहते हैं. यह धरना ‘संविधान बचाओ संघर्ष समिति’ के बैनर तले आयोजित हो रहा है.

दरभंगा में 17 जगहों पर अनिश्चितकालीन धरना/सत्याग्रह शुरू है. दरभंगा शहर में 3 जगहों – क़िलाघाट, लालबाग और शिवधारा, दरभंगा ग्रामीण में शोभन, सिंहवारा, भरवारा, लोआम, जीवचघाट, मुरिया, सकरी, नेहरा, आशापुर, बिरौल, अलीनगर, पाली, इजरहट्टा सहित कई गावों में पिछले कई दिनों से सैकड़ों महिला-पुरूष सम्याग्रह कर रहे हैं.

darbhanga

 

सबसे पहले भाकपा(माले) की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने दरभंगा के पोलो मैदान में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया था. सत्याग्रह/धरने इस रैली के बाद ही शुरू हुए. भाकपा(माले) के जिला नेताओ का सभी धरना स्थल पर जाना-आना होते रहता है. पार्टी, छात्र-युवा संगठनों व इंसाफ मंच के कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने जिले में आयोजित होनेवाले धरनों, सत्याग्रहों व रैलियों को संबोधित किया है. भाकपा(माले) केन्द्रीय कमेटी सदस्य व सुचेता डे (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आइसा), ऐपवा राज्य अध्यक्ष शशि यादव (केंद्रीय कमिटी सदस्य, भाकपा-माले) व आफताब आलम (इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष) ने दरभंगा शहर के लालबाग व किलाघाट में आयोजित धरना को संबोधित किया. कवलप्रीत कौर (आइसा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) व आइसा प्रदेश अध्यक्ष मोख्तार ने दरभंगा के लालबाग, क़िलाघाट, बिरौल तथा दरभंगा के इमदादिया मदरसा में आयोजित रैली को संबोधित किया.

गीता कुमारी (पूर्व अध्यक्ष, जेएनएसयू), सतीश चंद्र यादव (महासचिव, जेएनएसयू), मोजिबुर रहमान (आइसा नेता, पीयू) ने  दरभंगा के लालबाग, क़िलाघाट, शोभन, शिवधारा, मुरिया, मधुबनी, नेहरा, आशापुर चौक, अलीनगर, व बिरौल में जनसभा को संबोधित किया. भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य का. धीरेन्द्र झा ने भी लोआम, जीवछ घाट, मुरिया, नेहरा, क़िलाघाट, शिवधारा, शोभन में आयोजित अनिश्चितकालीन धरनों को संबोधित किया है.

wch