वर्ष - 29
अंक - 9
15-02-2020

दरभंगा जिले में बहादुरपुर प्रखंड के पंसिहा गांव के राजमिस्त्री मो. नासिर की नए साल की पार्टी में बुलाकर की गई हत्या और गनौली के मजदूर रामबली पासवान की हिन्द ट्रांसपोर्ट की पिकअप से टक्कर से हुई मौत में पुलिस निष्क्रियता व आंदोलनकारियों पर लगातार हो रहे मुकदमे के खिलाफ भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले विगत 12 फरवरी 2020 को दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, विनोद सिंह, कैलाश पासवान और कोमलकान्त यादव ने किया.

पोलो मैदान धरना स्थल पर कैलाश पासवान व हरि पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद व भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से जाहिर होता है कि नीतीश राज में दलित-गरीबों के जान की कोई कीमत नहीं है. मजदूर रामबली पासवान और मो नासिर की मौत पर पुलिस की चुप्पी व निष्क्रियता गरीबों के न्याय पाने के अधिकार के खिलाफ है. घटना के एक माह बीत  जाने के बाद भी विश्वविद्यालय थाना मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है. पुलिस अधीक्षक को 5 सूत्री मांगपत्र सौंपने के बाद धरना समाप्त किया गया.

dar