वर्ष - 29
अंक - 9
15-02-2020
--

18 फरवरी 2020 को भाकपा(माले) के बैनर तले बीपीएल के परिवारों को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने, फर्जी बिजली बिल को वापस लेने, उपभोक्ताओं पर दर्ज मनमाना व झूठा मुकदमा वापस लेने, तारालाही होरना पोखरग्रिड पर नए कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर लगाने, रामनगर में रास्ता को बाधित करने वाले पोल को स्थानांतरित करने, तारालाही संतपुर मध्य विद्यालय के ऊपर से जा रहे खतरनाक 11 हजार वोल्ट के केबल को ऊंचा करने, विभिन्न इलाकों में कवर वायर लगाने, जर्जर तारों को बदलने आदि सवालों को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. अपनी मांगों से संबंधित जोरदार नारे लगाते हुए सैकड़ों लोग प्रदर्शन में शरीक हुए.

प्रदर्शन पोलो मैदान से  निकलकर लहेरियासराय टावर होते हुए बंगाली टोला बिजली कार्यालय पहुंचा. प्रदर्शनकारी कार्यपालक अभियंता के मुख्य गेट को जाम कर बैठ गए और रामलाल सहनी की अध्यक्षता में सभा आयोजित की. सभा को भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य का. अभिषेक कुमार, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव, जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, रामलाल सहनी, विनोद सिंह, सुनीता देवी ने संबोधित किया. नेताओं ने किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त कनेक्शन देने की मांग भी की. प्रतिनिधिमंडल  के साथ वार्ता के दौरान कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) और सहायक अभियंता (बहादुरपुर) ने  फर्जी बिल के सुधार के लिए 14 मार्च को मेकना गांव में विभाग का कैम्प लगाने, जल्द कनेक्शन देने व अन्य तमाम बिंदुओं पर एक सप्ताह के अंदर में कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद ही घेराव खतम किया गया.

– अभिषेक कुमार