अखिल भारतीय किसान महासभा तीसरा उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन

कारपोरेट हमले के खिलाफ बृहत्तर किसान एकता के आह्वान के साथ अखिल भारतीय किसान महासभा ऊ,प्र, का तीसरा राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ.

10 सितंबर, 2022 को भारत जन ज्ञान विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सभागार में यह सम्मेलन गर्मजोशी भरे वातावरण में शुरू हुआ. सम्मेलन का  पहला सत्र दिल्ली के ऐतिहासिक किसान आंदोलन के शहीदों के बलिदान की परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ और वृहत्तर किसान एकता के निर्माण के सवालों को हल करने पर केंद्रित था.

भाकपा(माले) का 11वां चंदौली जिला सम्मेलन

‘बुल्ल्डोजर राज के खिलाफ लोकतंत्रा की रक्षा के लिए भाकपा(माले) को मजबूत और विस्तारित करो’ नारे के साथ भाकपा(माले) का 11वां चंदौली जिला सम्मेलन विगत 3-4 सितंबर 2022 को जिले के चकिया ब्लॉक के शिकारगंज स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में कामरेड शशिकांत सिंह, कामरेड रमेश राय, कामरेड सूचित राम, कामरेड मुन्नी गोंड तथा कामरेड प्रमिला मौर्य के पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल तथा राज्य पर्यवेक्षक कामरेड सुरेश कोल की देख रेख में संपन्न हुआ.

पार्टी का कैमूर जिला सम्मेलन

भाकपा(माले) का 12वां कैमूर जिला सम्मेलन पुसौली में 30-31 जुलाई 2022 को काफी उत्साहजनक माहौल में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी राज्य सचिव कामरेड कुणाल थे. सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता पार्टी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह काराकाट विधायक अरुण सिंह थे और पर्यवेक्षक राज्य कमेटी सदस्य संजय सिंह थे.

भाकपा(माले) का सिवान जिला सम्मेलन संपन्न

भाकपा(माले) का 12वां सिवान जिला सम्मेलन शहीद कामरेड चंद्रशेखर नगर (सिवान) के कामरेड पवन शर्मा सभागार (टाउन हॉल) में शहीद कामरेड श्याम नारायण यादव मंच पर आयोजित हुआ. सम्मेलन में 450 से ज्यादा प्रतिनिधियों, अतिथियों व प्रेक्षकों ने हिस्सा लिया.

आइसा का पहला बगोदर प्रखंड सम्मेलन

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस (30 जनवरी) के मौके पर सरिया रोड स्थित शहीद कामरेड महेंद्र सिंह भवन, बगोदर में पहला प्रखण्ड सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में आइसा का 21-सदस्यीय प्रखंड कमिटी निर्वाचित की गई और सूरजदेव पासवान को प्रखंड अध्यक्ष, इमरान नजीर और राजश्री को उपाध्यक्ष तथा सुमन कुमारी व रीना कुमारी को सहसचिव चुना गया.

भाकपा(माले) का मुजफ्फरपुर नगर सम्मेलन संपन्न

23 जनवरी 2022 को भाकपा(माले) का मुजफ्फरपुर नगर इकाई का दसवां सम्मेलन दीवान रोड स्थित किरण भवन (कामरेड सकल ठाकुर नगर, कामरेड विरेन्द्र प्रसाद सिंह सभागार, कामरेड गुप्तेश्वर प्रसाद मंच) संपन्न हुआ. झंडोत्तोलन व अमर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ सम्मेलन शुरू हुआ.

1857 के शहीद जुल्फीकार अली की याद में संगोष्ठी

1857 के जहानाबाद के शहीद और बाबू कुंवर सिंह के अनन्य सहयोगी काजी जुल्फीकार अली की शहादत को याद करते हुए विगत 17 जनवरी 2022 को जहानाबा के भाकपा(माले) के जिला कार्यालय परिसर में ‘आजादी के 75 साल : जन अभियान’ के बैनर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया और जहानाबाद जिले में इस अभियान की शुरुआत की गई. आजादी के 75 वें साल में इतिहास, साझी संस्कृति-साझी विरासत, लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता पर हो रहे हमलों के खिलाफ यह जन अभियान अगस्त 2023 तक चलेगा.

पटना में खेत व ग्रामीण मजदूर संगठनों का संयुक्त राज्यस्तरीय कन्वेंशन

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन और बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान 30 दिसम्बर 2021 को पटना के आईएमए हाल में खेत व ग्रामीण मजदूरों का संयुक्त राज्यस्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया गया.

इनौस का पहला पलामू जिला सम्मेलन

26 दिसंबर 2021 को अशफाकउल्ला खान सभागार, मेदिनीनगर, पलामू में इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, राज्य सचिव अमल घोष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश, भाकपा(माले) राज्य स्थाई कमिटी के सदस्य रविंद्र भुईयां की मौजूदगी में इनौस का पहला जिला सम्मेलन संपन्न हुआ.